शाहपुरा न्यूजShort News

धन धन श्री गुरु अर्जन देव साहिब जी का प्रकाश पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा

गुलाबपुरा

ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा साध सगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु अर्जन देव साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मंगलवार 30अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा।

ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ शाम 5.15 बजे आरम्भ होगा, उपरान्त कीर्तन दरबार गुरुबाणी शब्द कीर्तन सजाया जायेगा जिसमें भाई साहब गुरु मीत सिंह जी, गुरुवाणी शब्द कीर्तन कथाव्यान कर संगत को निहाल करेंगे, उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने समूह साथ साधसंगत के चरणों में विनम्रता सहित विनती है कि समयानुसार दर्शन देकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा शाहपुरा पहुंचे भाजपाइयों ने किया स्वागत

लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने मृतक छगनलाल विश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित

नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित


 

Back to top button