News
मूक पशुओं की वेदना को महसूस करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है – मेहता
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले आज रावणा राजपूत छात्रावास एवं उसके आस पास परिंडा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष मेहता वह रावणा राजपूत छात्रावास संस्थान व्यवस्थापक सुख सिंह खंगारोत ने कहा कि मुक प्राणियों की सेवा बोहोत ही पुण्य का कार्य है मनुष्य जीवन में दो प्रकार के कर्म यथा सकाम निष्काम कर्म करता है मूक पशुओं की वेदना को महसूस कर उनके लिए इस प्रकार के आयोजन करना निष्काम कर्म में शामिल है जिसके लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी आभार एवं धन्यवाद की पात्र है इस अवसर पर समाजसेवी संतोष मेहता इरोड, अमित मेहता, राजेश मेहता, मदन सिंह राठौड़, पंकज, अशोक सिंह पवार आदि लोगों की उपस्थिति में परिंडा लगाने का कार्यक्रम उत्साह के साथ समपन्न हुआ.
Loading ...
यह भी पढ़े दिल्ली चांदनी चौक प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में तेजस्वी सूर्या ने किया एक विशाल रोड शो