झुंठा
पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
ब्यावर / रायपुर – झूँठा में सोमवार को पक्षी मित्र अभियान के तहत पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए भाजपा किसान मोर्चा रायपुर के मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेड़ों पर परिंडे बांधे
और बोहरा ने बताया कि सोमवार को झूँठा मंडी क्षेत्र में करीब 21 परिंडे बांधे गए तथा इसमें प्रतिदिन पानी भरने व देखभाल की जिम्मेदारी सोपी गई ग्रामीणों को भी परिंडे लगाने के लिए वितरित किए गए इस मौके कुंदन पुरी मदन पुरी केवल राम मेघवाल रामपाल नोगीया घेवरचंद प्रजापत बगदाराम नायक रोहित सोनी कालू राजपुरोहित पारसमल छिपा हापुराम सरगराआदि मौजूद थे
Very interesting points you have remarked,
thank you for posting.Leadership
Very interesting details you have remarked, thankyou for putting up. “These days an income is something you can’t live without–or within.” by Tom Wilson.