हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कर हरित पाठशाला का आगाज किया
बालिका विद्यालय में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कर हरित पाठशाला का आगाज किया
सादड़ी। हरियाली अमावस्या पर स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व समाजसेवी शिक्षाविद् उम्मेदमल गेहलोत के सानिध्य में बादाम के पौधे लगाकर हरित पाठशाला अभियान का आगाज किया।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं ईको क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि आज प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हरित पाठशाला अभियान की जानकारी दी गई तथा हरित पाठशाला के तहत करणीय कार्य की जानकारी दी गई तत्पश्चात विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य समाज सेवी शिक्षाविद् उम्मेदमल गेहलोत के करकमलों से विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।लगाए गए पौधे को ट्रीगार्ड लगा कर सुरक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, कविता कंवर, वीरम राम चौधरी समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर विद्यालय में हरित पाठशाला के तहत पौधरोपण कर उनका संरक्षण संवर्धन करना है।
- यह भी संबंधित खबर पढ़े बालिका विद्यालय मे निशुल्क पाठ्य पुस्तक व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित
Some genuinely excellent content on this website, thanks for contribution. “The spirit is the true self.” by Marcus Tullius Cicero.
You are my inhalation, I have few blogs and infrequently run out from to brand.
Great blog! I am loving it!! Will come back again. I am taking your feeds also.