शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स ने जीता एसपीएल का खिताब
- शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के खेल मैदान में स्वास्तिक क्रिकेट अकेडमी द्वारा आयोजित आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल सीजन चार के आयोजन के फाइनल मैच शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया.
रॉयल चैलेंजर्स नाम फाइनल में जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की जानकारी के अनुसार महाव्रत गौतम सिंह चौहान ने बताया कि टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स के सोनू पारीक के शानदार 69 रनों की बदौलत 164 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। महेन्द्र प्रताप ने 4 विकिट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा नाईट राइडर्स के मनोज मीणा की 62 रनों की पारी काम नही आई निर्धारित 20 ओवर मैं 151 रन ही बना पाई। सोनू पारीक ने 3 विकिट लिए। शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स 13 रनों से जीत कर एसपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच सोनू पारीक रहे।
एसपीएल लीग के पुस्कार मै बेस्ट बल्लेबाज मनोज मीणा बेस्ट गेंदबाज महेन्द्र प्रताप बेस्ट फील्डर अनंत शर्मा को दिया गया। प्रतियोगता के मैन ऑफ द सीरीज सोनू पारीक रहे ट्रॉफी व 5100 रुपये का चेक दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह शेखवात जिला कलेक्टर शाहपुरा अध्यक्ष अनिल व्यास उपाध्यक्ष भारतीय तैराकी संघ रहे.
विजेता टीम को ट्रॉफी ओर 99999 का चेक प्रदान किया गया उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 66666 का चेक पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। आयोजन सचिव महाव्रत गौतम सिंह चौहान व कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश सुथार ने सभी का आभार प्रकट किया। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने एसपीएल की विधिवत समापन की घोषणा की।
I don’t ordinarily comment but I gotta say thanks for the post on this special one : D.
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!