- बाली
बाली नगर पालिका क्षेत्र में कचहरी के पास बोया चौराहा पर जल भराव की समस्या आमजन के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं।
दोपहिया वाहन चालकों का जल भराव से होकर गुजरना हादसों को आमंत्रित करने जैसा है क्योंकि चारपहिया वाहन आसानी से निकलने में सक्षम है लेकिन दुपहिया वाहन जल भराव के अंदर अनदेखे खड्डों में से गुजरने पर संतुलन बिगड़ने का अंदेशा हमेशा बना रहेगा जिससे किसी भी प्रकार की बड़ी अनहोनी घटित हो सकती है।
महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के नरेन्द्र परमार ने बताया कि महापुरुषों के स्मारक स्थली बाली के शिवाजी चौक, बोया चौराहा पर पिछले 15 सालो से जब से स्मारक बना है तब से यहा रोड का निर्माण और पानी भराव की समस्या एवम रोड बराबर काम चलाऊ मरम्मत से इस चौक की हालत बद्तर कर दी है यह चौक बाली का मुख्य केंद्र है जहा प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय एवम कोर्ट है। बाली नगर पालिका को कितनी बार अवगत कराने के बाद भी हालत वैसे के वैसे ही है।
बाली नगरपालिका की कार्यशैली पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते पालिका ने उक्त शिवाजी चौक चौराहा पर पानी भराव स्थिति को ठीक नही कराया तो मजबूर होकर जन आंदोलन करना पड़ सकता है एवम इस जगह पर आज और भविष्य में कोई एक्सीडेंट या अप्रिय घटना हुई तो सारी जवाबदारी नगर पालिका एवम बाली प्रशासन की रहेगी। उक्त समस्या बाली नगर की भी जहा सिमेंटेड रोड एक साल के अंदर ही टूट गए।
इसके साथ ही पालिका के समक्ष रखी यह मांगे
- शिवाजी चौक, बोया चौराहा, प्रताप चौक, बाली सीमेंट रोड पर उचित पानी निकास व्यवस्था
- प्रताप चौक से जैन मंदिर, चारभुजा मंदिर, जैन अतिथि भवन, श्री हनुमान जी मंदिर रोड सीमेंट रोड पिछले चार वर्षो से टूटा हुआ जगह जगह खड्डे किसी के साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। रोड निर्माण शुरू किया जाय।
- रडावा वीर दुर्गादास राठौड़ चौराहा पर वीर दुर्गादास स्मारक निर्माण की शीघ्र इजाजत।
Hi are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and set up my own. Do you need any coding knowledge to make your own blog? Any help would be really appreciated!