केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
समस्याओं को शीघ्र निपटाने का दिया आश्वासन,
लोकेशन – झुंठा
झुंठा ब्यावर/ रायपुर – कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के जैतारण विधानसभा के दौरे के दौरान रविवार को ब्यावर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमान के नेतृत्व में ब्यावर जिले के पत्रकारों के हितों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की मांगो व समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में पत्रकार हितों के लिये आवश्यक पत्रकार भवन,स्वीकृत भूमि पर शेष रहे पत्रकारों के भूखण्ड आवंटन एवं सम्बन्धी कार्यवाही और प्रशासन व पत्रकारों के बीच सामंजस्य कायम करने,ब्यावर जिला सूचना जनसम्पर्क अधिकारी के लिये बैठने की उचित व्यवस्था बाबत कार्यवाही हेतु
इस संगठन में अब तक 75 से अधिक जिले के प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक,सोशल मीडिया के पत्रकार साथियों को जोडा गया है। हम सब का ध्येय देश की एकता,अखंडता को बनाये रखना,कानून व्यवस्था के प्रति सजग व सतर्क रहना और आमजन तक निष्पक्ष समाचारों को पहुँचाने का है। उक्त सभी बातो को मध्यनजर रखते हुए ब्यावर जिले में निम्न बिंदुओ पर कार्यवाही करने की आवश्यकता बताई जिनमे ब्यावर जिला पत्रकार संघ हेतु चांग गेट बाहर नगर परिषद के कर्मचारी क्वार्टर के निकट जर्जर अवस्था में पड़ी बिल्डिंग को निःशुल्क आवंटित करवाने की कार्यवाही करने, भविष्य के लिये ब्यावर जिला पत्रकार संघ हेतु लगभग 5 बीघा भूमि जिस पर खेलकूद व बाहर से आने वाले पत्रकारों को रूकने, पत्रकार वार्ता हेतु इन्डोर व आऊट डोर स्टेडियम बनाने व कई अन्य पत्रकार हितों के कार्यों के लिये आवंटित करवाने की कार्यवाही करने,जिले के समस्त उपखण्ड कार्यालयों पर कार्यरत पत्रकारों को नियमानुसार रिहायशी व पत्रकार भवन हेतु भूखण्ड आवंटित करने की उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार (सम्बन्धित अधिकारी) को दिशा निर्देश जारी करने,जिले के पत्रकारों के साथ माह में एक बार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के साथ जिसमें जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी विभागाधिकारी मौजूद हो की बैठक करने बाबत जिसमें जिले के विकास हेतु चर्चा की जा सके। ब्यावर में स्थित भगत चौराहे पर बनी प्रेस गैलेरी मे अन्य समाचार पत्रों के संवाददाताओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टरों व सोशल मीडिया को नियमानुसार कार्यालय आवंटित करवाने की कार्यवाही कराने ताकि सभी समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय एक ही स्थान पर रह सके।
ब्यावर जिले के पत्रकारों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कवरेज हेतु जाने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले टोल से पत्रकारों के निजी वाहनो को मुक्त करवाने,ब्यावर जिले के पत्रकारों को जो अधिस्वीकरण से रह गये है उन्हें पूरा कराने व 60 वर्ष की आयु के पश्चात वाले वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना से जोड़कर उन्हें पेंशन उपलब्ध करवाई जाने। राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों को मध्यनजर रखते हुए सभी पत्रकारों का निःशुल्क इंश्योरेन्स करवाने की कार्यवाही करवाने सहित सभी मामलों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई।
बैठक में रविवार को जैतारण ब्लॉक के पत्रकारों की बैठक आगामी कुछ दिनों में आयोजित करने के का निर्णय लिया गया है। बैठक में जैतारण के वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल पन्नू, वक्ताराम, ईश्वरसिंह सूर्यवंशी व जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
ज्ञापन के दौरान रहे मौजूद
Hi my loved one! I want to say that this article is awesome, nice written and come with almost all important infos. I would like to see extra posts like this .