अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने गर्भवती महिला का किया आपरेशन, यूरिन नली कटने से प्रसूता की मौत
परिजनों ने शंकरगढ़ थाना में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की किया मांग
- रिपोर्ट विजय शुक्ला भारत लूणिया टाईम्स न्यूज़
नारीबारी प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में निजी अस्पताल में अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने गर्भवती महिला का डिलीवरी के दौरान आपरेशन कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा आपरेशन करने से यूरिन नली कटने से हालत गंभीर हो गई। जिस पर दूसरे अस्पताल में भी इलाज किया गया लेकिन महिला की मौत हो गयीप्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गड़इया निवासी ढनगू आदिवासी की पुत्री कंजू देवी 25 का विवाह इटवा देवरा निवासी पवन कुमार पुत्र शिव बहादुर के साथ हुई थी आरोपित है कि पिछली 17जुलाई को कंजू देवी को डिलीवरी के लिए नारीबारी स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने बताया कि अनट्रेंड अस्पताल संचालक ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर आपरेशन कर दिया। आरोपित है कि लापरवाही के कारण प्रसूता की यूरिन नली कटने से हालत गंभीर हो गई। हालत बिगड़ती देख सरदार पटेल हॉस्पिटल प्रयागराज से लखनऊ तक इलाज किया गया। किन्तु प्रसूता की जान नहीं बच सकी।आक्रोशित परिजनों ने थाना शंकरगढ़ और चौकी नारीबारी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.
सबसे अहम भूमिका यह देखने को मिला डॉक्टर और कुछ गुंडे किस्म के लोगों द्वारा गरीब असहाय परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर केस को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिए जिससे गरीब असहाय परिवार के लोग केस को वापस लेने के लिए मजबूर हो गए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराना चाहता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर मां शारदा अस्पताल पर उचित कार्रवाई करें
I’m truly enjoying the design and layout of your blog. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Exceptional work!