Short News
टुंडी के पूर्णाडीह पंचायत सचिवालय में दूसरे दिन भी आवेदकों की उमड़ी भीड़
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत सचिवालय में आज़ रविवार को दूसरे दिन भी झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मैया सम्मान योजना में आवेदकों की भारी भीड़ देखी गई।
खबर के मुताबिक 21- 49 बर्ष की महिलाओं को सरकार द्वारा प्रत्येक माह एक हज़ार रूपए सम्मान राशि देने का निर्णय लिया गया है जिससे महिलाओं में ख़ासी उत्साह देखीं जा रही है।आज रविवार होते हुए भी महिलाएं खेती किसानी छोड़कर इस योजना में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर करीब 9 बजे से प्रारंभ हो गया जहां मुखिया बसंत नारायण तिवारी पंचायत सचिव गौतम कुमार तिवारी काफी मुस्तैद देखें गए एवं सभी आवेदकों को सम्मान पूर्वक लंबी कतारबद्ध खड़े कर आवेदनों का निष्पादन करा रहे थे साथ ही इस महत्वाकांक्षी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम भी कर रहे थे। कुछ समय के लिए सर्वर में दिक्कतें आ रही थी जो कुछ देर में दुरुस्त कर लिया गया। और लोगों का आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया।
I really like studying and I think this website got some truly utilitarian stuff on it! .