- टुंडी
टुंडी प्रखंड अंतर्गत कमारडीह,बेहडा़ स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा आज़ गुरुवार को अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
बताया जाता है कि छोटे छोटे बच्चों के द्वारा देश की आजादी पर आधारित कई तरह की झांकियां प्रस्तुत की गई। बच्चों ने ऐसा समां बांधा कि अतिथियों एवं दर्शकगण काफी भाव विभोर हो गए। छात्राओं द्वारा भी आजादी को लेकर कई तरह की गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। बताया जाता है कि मॉडर्न पब्लिक स्कूल कमारडीह बेहडा़ ने बहुत ही कम समय में बच्चों को एक अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने में बहुत हद तक सफलता प्राप्त किया है छोटे छोटे बच्चों में इंग्लिश स्पीच देखते बनता है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनहित मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक,जे एल के एम धनबाद महानगर जिलाध्यक्षा महिला मोर्चा डिंपल चौबे, सुशील पाण्डेय, स्कूल के चेयरपर्सन मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरशाद, वार्ड सदस्य इफ्तेखार अंसारी , मोहम्मद फैज रसूल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मजीद अंसारी, मास्टर इकबाल एवं नेशार,कलीम, शंकर महतो, दिनेश मंडल, कांग्रेस नेता असद कलीम, पत्रकार दीपक पाण्डेय, साजिद,वासिब,सहजाद समेत बड़ी संख्या में अभिभावक गण एवं ग्रामीण महिला पुरुष तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पिंकी कुमारी,सिंटू मंडल, एवं नुशरत जहां ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के को -आर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ द्वारा किया गया।