“बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर आक्रोश, बाली, फालना सहित कई गांव बंद”
बाली री वात का विमोचन नरेंद्र परमार

• एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में शनिवार को बाली में हिंदू संगठनों की ओर से स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया। इसके तहत शनिवार सुबह से ही सभी दुकानें बंद रही। इसके तहत बाली में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। संगठनों के विरोध को देखते हुए जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात रहा। क्षेत्र के बाली, फालना, कोट, मुंडारा सहित दर्जनों गांव बंद रहे।
महामंडलेश्वर संत संतोषदास महाराज, संत सुरेंद्रनाथ कपलानी, संत विजयसिंह दत्तात्रेय आश्रम के सान्निध्य में किला मैदान में सभा का आयोजन हुआ। यहां संबोधित करने के बाद पृथ्वीराज चौहान चौक, महाराणा प्रताप चौक, शिवाजी चौक होते हुए रैली करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान डीवाईएसपी राजेश यादव, सीआई परबतसिंह, फालना थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू मौजूद थे।
रैली के बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमृत परमार, सह संघ चालक पकाराम चौधरी, विभाग सह कार्यवाह अशोकपाल मीणा, नरेंद्र परमार, विहीप”
“जिला अध्यक्ष वनाराम जणवा, शैतानसिंह बिरोलिया, रतन पुरी, अजयपालसिंह जोधा, खेताराम सुथार, परबतसिंह राजपुरोहित, सुरेश कंसारा आदि मौजूद थे।”
My brother suggested I might like this website. He was totally right. This post truly made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!