News
मोक्षधाम काया कल्प के लिए प्रयास शुरू, कंटीली झाड़ियाँ हटवाई
झोटवाड़ा मोक्ष धाम समिति के द्वारा मोक्ष धाम जाने वाले रास्ते से कंटीली झाड़ियों को हटवा कर मार्ग को ठीक किया गया.
कई दिनों से मोक्ष धाम का रास्ता खड्डो कंटीली झाड़ियों से बाधित हो रहा था. जिसके कारण मोक्ष धाम में अपने परिजनों को लेकर आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पद रहा था.
समिति सदस्य अजीत कुमार शर्मा ने बताया मोक्ष धाम विकास समिति के द्वारा जेडीए से बोलकर जेसीपी से सफाई और वहां पर रखें बड़े पाइपों को दूसरे स्थानों पर रखवा कर रास्ता साफ करवाया गया. शीघ्र ही झोटवाड़ा मोक्ष धाम का जीर्णोद्धार कार्य समिति के द्वारा शुरू किया जाएगा।