बाली नवरात्रों में बूचड़खाने बंद करवाने की मांग:वीएचपी ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
बाली नवरात्र के दौरान बूचड़खाने बंद रखने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने बताया- बाली तहसील में हमेशा शांति और सौहार्द का वातावरण रहता है।
स्वच्छता के मामले में बाली क्षेत्र की एक अलग पहचान रहीं हैं। यहाँ धर्म पर और समुदाय को अपने त्योहार मनाने का सुनहरा अवसर मिलता है इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहें हैं। जो हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यधिक पवित्र और शुभ मानें जाते हैं। हिंदू धर्म के अनुयायी केलिए नवरात्रि के दौरान भगवान की आराधना विभिन्न प्रकार से करते हैं। कुछ उपवास रखते हैं, तो कुछ अपने कुलदेवता के दर्शन के लिए जागरण , सत्संग के शामिल होते हैं विश्व हिंदू परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की हैं कि नवरात्रि के दौरान बाली उपखंड क्षेत्र में चल रहे बूचड़खाने बंद किए जाए और खुले में सड़कों पर बिक रहें चिकन, मटन और अंडों की लारियो को भी बंद किया जाए।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान वना राम चौधरी, जिलाध्यक्ष विहिप – रतनपुरी श्री सेला जिला सह मंत्री लकमाराम , जिला उपाध्यक्ष पाल सिंह देवड़ा , जिला संयोजक बजरंग दल सुरेश कंसारा शैतान पुरी , सुजाराम चौधरी, लवेश कुमार, थान सिंह राव, लक्ष्मण सिंह राजपूरोहीत, निरज गर्ग, अमित देवगन , मोती सिंह राव, विक्रम वैष्णव , प्रशांत वैष्णव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hola! I’ve been following your weblog for a while now and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from Huffman Tx! Just wanted to tell you keep up the great work!