भीलवाड़ा न्यूज

सिंधु सभा पदाधिकारियों ने दीपावली की राम राम के साथ संतों का लिया आशीर्वाद

दीपावली के पावन अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा की कार्यकारिणी ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाकर संतों का आशीर्वाद लिया। सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, गोविंद धाम दरबार, पूज्य दादा साहिब झूलेलाल मंदिर, और इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में दर्शन किए गए।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • भीलवाड़ा

सिंधु सभा समाज के प्रतिनिधियों ने संतों से भेंट करते हुए दीपावली की ष्राम रामष् की परंपरा निभाई। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत गणेश दास, भगत टेउमल, और पारो माता से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तिपूर्ण माहौल में ओम गुलाबानी ने ढोलक की थाप पर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह बना रहा।

IMG 20241102 WA0037

इस भव्य आयोजन में हीरालाल गुरनानी, वीरूमल पुरसानी, डालूमल सोनी, परमानंद गुरनानी, अम्बालाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, किशोर कृपलानी, ओम गुलाबानी, संजय लालवानी, लालचंद नथरानी, रतन चंदानी, आसनदास लिमानी, चेलाराम लखुजा, पप्पी उस्ताद, जितेंद्र रंगलानी, धीरज पेशवानी, देवदास गेहानी, कमल वेशनानी, सूरज नथरानी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

20241019 201058

इस श्रद्धामय आयोजन के माध्यम से समाज के लोगों ने धार्मिक स्थलों की पावनता को महसूस किया और सामूहिक भक्ति भाव से एकजुटता का संदेश दिया।

IMG 20241102 WA0036

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button