इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के जनसंपर्क अभियान में जगह जगह स्वागत
- टुंडी
टुंडी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आज़ मंगलवार को दक्षिणी टुंडी के करीब दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां सभी वर्गों के लोगों द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो द्वारा दक्षिणी टुंडी के दो दर्जन से अधिक गांवों में अपने इंडिया गठबंधन समर्थित कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया एवं नुक्कड़ सभाएं की जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन सरकार की बहुआयामी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में गरीबों की हित में लगातार कई योजनाएं लागू किया गया जिससे बहुत हद तक यहां के लोगों को मदद का अवसर प्राप्त हुआ।
आज़ हेमंत सोरेन ने हर वर्गों के लोगों को हर तरह के योजनाओं से आच्छादित किया है अगर जनता हेमंत सोरेन को सेवा करने का दोबारा मौका देती है तो झारखंड में ग़रीबी नाम की चीजें मिट जायेगा। दक्षिणी टुंडी के राजाभीठा एवं कदैंया पंचायत के सपारों से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई।
हांसागोडा़, तारटांड, राजाभीठा, कमियांडीह, अदरो, शहरपुरा, लक्ष्मणपुर, काशीटांड, चीराटांड, कदैंया कुम्हारटोला, कदैंया मुस्लिम टोला,छगरकटा,नेटवारी,बदाही, कलाली मोड़ समेत दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस मौके पर कामेश्वर प्रसाद सिंह, अमीररूदीन उर्फ ङांन, पूर्व मुखिया अनवर अंसारी, बाबा मनीर मस्तान, अजीमुद्दीन अंसारी, असद कलीम ज़लील अंसारी, छोटू अंसारी, डॉ अनवर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, इलियास अंसारी, गुड्डू सिंह, तैयब अंसारी ,जाहिद अनवर, मुकेश दास, शंकर प्रजापति, आनंद कुमार मोदक, रोहित सिंह, राहुल सिंह, अशोक कुम्हार, महादेव कुम्हार, प्रकाश कुम्हार, गिरीश दत्ता, मनोज दत्ता, डी कुमार, बसंत महतो, आनंद महतो, परितोष महतो, अनवर अंसारी अकरम हुसैन समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन समर्थित कार्यकर्ता उपस्थित थे।