टुण्डी थाना पुलिस परिवारों द्वारा नवबर्ष पर मिलन समारोह का आयोजन

टुण्डी थाना पुलिस परिवारों ने आज रविवार को अपने सभी सहकर्मियों के साथ नववर्ष का आनन्द सिन्दूवारीटांड पिकनिक स्पॉट में मनाया। प्राप्त समाचार के अनुसार नये बर्ष पर हर लोगों में एक उत्साह और आनंद जोश भरा हुआ रहता है और खासकर मित्रों के साथ एकजुट होकर पिकनिक मनाने की बात हो तो कुछ और ही आनंदमय दिन ख़ास हो जाता है।
बताते चलें कि टुण्डी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उमाशंकर के नेतृत्व में आज़ रविवार को पुलिस परिवारों ने अपने सभी निकटवर्ती थाना प्रभारियों जिसमें राजगंज थाना, बरवाअड्डा थाना, बाघमारा थाना के सभी प्रभारी जुटे और एक-साथ नवबर्ष पर एक दूसरे को बधाई दिया एवं नदी तट पर पिकनिक का भरपूर लूफ्त उठाया। मौके पर टुण्डी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार, सार्जेंट मेजर बिनोद कुमार, सार्जेंट मेजर प्रवीण कुमार, सार्जेंट मेजर लक्ष्मण कुमार राजगंज थाना महिला प्रभारी अलीशा कुमारी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील रवि, संजय यादव, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम प्रसाद ,गेवरिल बाखला, चन्द्रपति सिंह, आरक्षी दीपक पाण्डेय दशरथ ठाकुर , रामप्रसाद, अंबिका, रंजन तिवारी पत्रकार नवीन चन्द्र सिंह, दीपक पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थित थे।