National NewsNews

25 वे राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेकर लौटे स्काउट दल का किया ग्राम वासियों ने किया स्वागत

सुमेरपुर।  श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट प्रांसला,जिला राजकोट, गुजरात के तत्ववधान में आयोजित 25 में राष्ट्रकथा शिविर दिनांक 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ। जिसमें संपूर्ण भारत के प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों से स्काउट गाइड एनसीसी एवं एन एस एस, के स्वयंसेवकों एवम विद्यार्थियों ने भाग लिया। 10 दिवसीय शिविर में पाली जिले से 10 स्काउट स्थानीय संघ सुमेरपुर के अधीनस्थ शारदा विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीवाडा के स्काउट ने भाग लिया।

जिला एवं संभाग प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। 10 दिवसीय शिविर में हिंदुस्तान भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 30000 स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस एवं तमाम डिफेंस एजेंसी, नौसेना वायु सेवा, थल सेना, सी आर ए एफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ एनडीआरफ के जवानों के साथ रहकर एक अनुशासित दिनचर्या के साथ देश की सेवा ,शक्ति ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के विषय पर विभिन्न दिग्गज एवं विशेषज्ञों के अनुभवों को सेना के मेजर जनरल जीडी बक्शी ने 1962, 65, 71 ,75 की विभिन्न लड़ाइयां में अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए आह्वान किया कि भारत एक भूमि का टुकड़ा नहीं, एक जीता जागता संजीव राष्ट्र है और उसकी आत्मा भारत में रहने वाली युवा शक्ति है। क्योंकि विश्व में सबसे बड़ा युवा देश भारत है, आज के परिपेक्ष में सोशल मीडिया से जब युवा पीढ़ी दिशा भ्रम होते हुए विभिन्न कुरीतियों की ओर चल पड़ी है ऐसे में वैदिक मिशन ट्रस्ट के संस्थापक प्रेरक स्वामी धर्म बंधु जी की अथक प्रयासों से यह 25 वा राष्ट्र कथा शिविर प्रांसला राजकोट में आयोजित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 01 06 at 6.12.33 PM

इसमें प्रतिदिन निश्चित शेड्यूल के अनुसार दो वार्ता मध्यांतर से पूर्व ,दो वार्ताये मध्यांतर के पश्चात दी जाती है। जिसमें एयर चीफ मार्शल ,डीआईजी ,जनरल, मेजर रैंक के कमांडिंग ऑफिसर इसरो के तमाम साइंटिस्ट ,इसरो के अध्यक्ष ,भारत के सभी राज्यों के जस्टिस, माननीय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ,विभिन्न राज्यों के गवर्नर ,पूर्व सैनिक अधिकारियों द्वारा युवा पीढ़ी को अपना लक्ष्य, उद्देश्य और सपना साकार करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने ,राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हर समय तत्पर रहने का आह्वान किया।

चीफ जस्टिस ने बताया कि देश की रक्षा करने का दायित्व केवल सिपाही या सैनिकों का नहीं है ,भारत का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हुए बिना डिफेंस और सिविल सर्विसेज के भी देश की एकता ,अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रख सकता है ।इसरो के अध्यक्ष और भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री ने बताया कि विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और सशक्त भारत का निर्माण करने के लिए देश के प्रत्येक युवा नागरिक को तन मन धन से देश की उन्नति, प्रगति के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा।

WhatsApp Image 2025 01 06 at 6.12.34 PM

उन्होंने देश भर चयनित एवम योग्य स्काउट प्रभारियों का भी शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया। जिसमें अपने जिले के श्रेष्ठ ट्रेनिंग काउंसलर एवम स्काउट प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा का भी माननीय रक्षा राज्य मंत्री एवम इसरो के चैयरमेन द्वारा बहुमान किया गया।भारत विश्व की अर्थव्यवस्था का सिरमौर बने, भारत की जीडीपी उच्च हो,भारत आत्मनिर्भर, शिक्षित, मजबूत और सशक्त एवम सुदृढ़ बने और इसी कल्पना के तहत युवाओं को विजन 2047 देते हुए विश्व गुरु भारत बनाने का आह्वान किया गया। 10 दिवस में प्रतिदिन विभिन्न आत्म प्रेरक दृश्यो, वार्ताओं द्वारा युवा शक्ति में राष्ट्र के प्रति एक स्वतंत्र भावना का संरक्षण किया गया प्रातःकाल सेना के जवानों के साथ पीटी, परेड, योग द्वारा शारीरिक, स्वास्थ्यओर दिनभर विभिन्न विषयों के द्वारा मानसिक और आध्यात्मिक सुधरता के साथ और शाम को रात्रि कालीन विविधता में एकता की संस्कृति को साकार करते हुए प्रत्येक राज्य के रंग बिरंगे सांस्क्रतिक कार्यक्रम से एक महाकुंभ जैसा प्रतीत होने वाला ,हर दृष्टि से राष्ट्र कथा प्रेरणादाई अविष्मरणीय रहा।

प्रत्येक वकता ने अपने जीवन के विभिन्न अनुभवों द्वारा युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में खड़े रहने के लिए ,कुसंग से दूर रहते हुए अपना लक्ष्य को भेदने के लिए तथा दिन को सपना देखते हुए उसे साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ।पाली जिले के जिला स्काउट आयुक्त गोविंद प्रसाद मीणा एवम जिला आयुक्त गाइड श्रीमती डिंपल दवे, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक कार्यालय पाली एवं जोधपुर के तमाम अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने जीवन की अविष्मरणीय अनुभव को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए बच्चों का दल आज सुमेरपुर पहुंचा। जहाँ अभिभावकों विद्यालय ,एसएमसी ,प्रधानाचार्य मदनलाल परिहार सहित विद्यालय स्टाफ गण एवं विभागों ने बच्चों का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।पाली जिले के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जिले के सभी स्काउट प्रभारियों एवम अधिकारियों ने भी मीना को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button