गोडवाड़ की आवाज
दिल्ली/ रिपोर्ट-ललित दवे
जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान की दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा, पूर्व साउथ एमसीडी चेयर मैन आदरणीया सुनीता कांगड़ा के समाज के प्रति बेहतरीन कार्य को देखते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेश में बीजेपी उपाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश के पद से सम्मानित किया गया।अभियान के मार्गदर्शक राजमणि ने आदरणीया सुनीता कांगडा से मुलाकात कर शुभकामनाऐं दी, और आगामी योजना को दिल्ली में जन-जन तक पहुंचाने के लिए गहन चर्चा की।
जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान राजमणि जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की 310 से ज़्यादा DBT योजना का प्रचार 2017 से पूरे देश में किया जा रहा है, जिससे अब तक लाखों ज़रूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ लिया।
इसी क्रम में “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम के तहत 9 साल में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए कार्य, योजनाओं को 2022 से कैंप के माध्यम से लोगों को बताने का कार्य शुरू किया गया है।
You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!