टुंडी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं में जागरूकता का संदेश

टुंडी, धनबाद। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड स्थित रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र, टुंडी, धनबाद के निर्देशन में डायमंड्स ऑफ टुंडी संघ एवं आश्रम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण ने युवाओं को विशेष रूप से प्रभावित किया। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं, आश्रम परिवार के सदस्यों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी प्रखंड की मुखिया रेखा देवी और आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय उपस्थित रहे। अधिवक्ता गोपाल पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा, “इस तरह के आयोजनों से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और दर्शन से जुड़ने का अवसर मिलता है। यह उन्हें प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है।”
कार्यक्रम में डायमंड्स ऑफ टुंडी संघ के अध्यक्ष नव कुमार दत्ता ‘श्रीजेश’ ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके राष्ट्रनिर्माण के संदेशों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए आदर्श है। उनके विचार और उपदेश हमें अपने भीतर छिपी क्षमताओं को पहचानने और देशहित में उपयोग करने का मार्ग दिखाते हैं।”
आश्रम प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष पुरण भगत, सचिव सह अधिवक्ता लाला हेमन्त कुमार सिन्हा, संरक्षक चुनचुन मिश्रा, और अन्य सदस्यगणों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सुपाच्य प्रसादम वितरण कर समारोह का समापन किया गया।
इस दौरान विशेष उपस्थिति तथा महत्वपूर्ण संदेश
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पारा शिक्षक रतीलाल चौधरी, शिक्षाविद् सह समाजसेवी नवीन चन्द्र सिंह, मदन दत्ता, गणेश रजवार, कुन्दन सिंह, विक्की सिंह, शुभम पाठक, विवेक स्वर्णकार, अजय, मिहिर सहित अन्य स्थानीय युवा उपस्थित थे। स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के इस कार्यक्रम ने टुंडी प्रखंड में युवाओं के बीच उनके आदर्शों और विचारों को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। आयोजन में शामिल सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा ली।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.