Short News
मुंबई लोकल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष डिब्बों की मांग, भायंदर स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह
- मुंबई
मुंबई की लोकल ट्रेनों में बुजुर्गों के लिए अलग से दो डिब्बे लगाने की मांग भायंदर रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहनलाल जैन ने यह लिखा कि मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक होती है, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की सुविधा लगभग न के बराबर है। इसलिए एसोसिएशन ने यह अनुरोध किया है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24 घंटे आरक्षित दो डिब्बे लगाए जाएं।
इसके साथ ही एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल और महासचिव राकेश जैन ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से भायंदर रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय में पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति करने की भी मांग की है।