पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर ने दिवंगत पिता की अस्थियों का पंचनद में किया विसर्जन
जगम्मनपुर, जालौन। देश भर में प्रसिद्ध पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियां पंचनद संगम में विसर्जित कर ईश्वर से उनकी मोक्ष की कामना की है। मध्य प्रदेश के दतिया जिला में भांडेर तहसील अंतर्गत पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर श्री गुरु शरण शर्मा (पंडोखर सरकार) की अलौकिक शक्तियों से अधिकांश भारत मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , महाराष्ट्र व आसपास के अनेक प्रदेशों के लोग चमत्कृत एवं प्रभावित हैं।
श्रद्धावश उन्हें उनके भक्त अब पंडोखर सरकार के नाम से संबोधित करते हैं गत दिवस पंडोखर सरकार के नाम में विख्यात पीठाधीश्वर गुरु शरण शर्मा के पिता का देहावसान हो गया।
अपने दिवंगत पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए महाराज श्री पंचनद तीर्थ क्षेत्र पर पहुंचे व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद के पावन जल में अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर ईश्वर से उनकी मोक्ष की कामना की।
इस अवसर पर पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरु शरण शर्मा (पंडोखर सरकार) ने बताया कि अपने पिता के मोक्ष की कामना हेतु उन्होंने प्रयागराज, काशी ब्रह्मवैवर्त क्षेत्र नैमिषारण्य ,बिठूर, अयोध्या आदि तीर्थ क्षेत्र में भ्रमण कर श्रद्धापूर्वक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित की हैं व आज देश के एकमात्र पांच नदियों के संगम स्थल पंचनद तीर्थ क्षेत्र में अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर ईश्वर से कामना की है कि अपने श्री चरणों में स्थान दें उनकी आत्मा को जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्ति दे मोक्ष प्रदान करे ।