भीलवाड़ा न्यूज

भाजपा जिला कार्यालय में संविधान गौरव अभियान विचार गोष्ठी का आयोजन

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा।   भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में संविधान गौरव अभियान के तहत एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन 25 जनवरी 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय भीलवाड़ा में दोपहर 01:00 बजे आयोजित होगा।
इस आयोजन में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा इस गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।

जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने बताया की इस विचार गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित करना और समाज में संविधान की मूल भावना को सुदृढ़ करना है। यह अभियान भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिले के पूर्व एवं वर्तमान सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, उप प्रमुख, महापौर, सभापति, चैयरमैन, प्रधान, नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, और समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।

जिला संयोजक संविधान गौरव अभियान एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर ने सभी आमंत्रितों से समय पर पहुंचने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह कार्यक्रम संविधान के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का प्रतीक बनेगा। भाजपा नेतृत्व ने सभी सदस्यों और आमंत्रितों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर विचार गोष्ठी की शोभा बढ़ाएं

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
01:49