पीईईओ यूसीईईओ राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
भीलवाड़ा 31अगस्त। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा पीईईओ यूसीईईओ राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला आज स्थानीय चित्तौड़गढ़ बाईपास स्थित होटल ब्ल्यू बेरी रिसोर्ट में सरस्वती पूजन से भीलवाड़ा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक के सानिध्य में शुरू हुई।
कार्यशाला में सर्वप्रथम राजस्थान के सभी जिलों से आए पीईईओ यूसीईईओ संदर्भ व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण कराया। गरिमा व्यास ने आज के विभिन्न सत्रों की जानकारी दी।मुख्य संदर्भ व्यक्ति मुकेश चंद ,व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के वीरेंद्र शर्मा ने अच्छे विद्यालय की संकल्पना, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की जानकारी विभिन्न गतिविधियों द्वारा जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पाली जिले से इस प्रशिक्षण में पाली जिले के प्रतिनिधि के रुप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के वरिष्ठ व्याख्याता डा भेराराम प्रजापत व श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली भाग ले रहे हैं।यह प्रशिक्षण 2सितंबर तक चलेगा। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये अपने जिलों के पीईईओ व यूसीईईओ को प्रशिक्षण देंगे।