Short News
बनेड़ा थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई

- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
कस्बे के थाना परिसर में मंगलवार को सीएलजी की बैठक थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में बुधवार को आखा तीज के सावा पर बाल विवाह रोकथाम के लिए सीएलजी सदस्यों को अवगत करवाया गया।
थाना अधिकारी मूल चंद वर्मा ने बताया कि अगर आपके आसपास में बाल विवाह हो तो तुरंत पुलिस को सूचना देवे और बताया की पहलगाम आंतकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया में अनावश्यक मैसेज व अन्य अनापत्ति बातों को लेकर कमेट्स नहीं करने की अपील की गई एंव कोई भी ऐसी बात हो तो प्रशासन को सूचित करने कहा गया। हिटहेव के बचाव के लिए अवगत कराया गया।
इस दौरान, नियाज मौहम्मद सिलावट, इकबाल मोहम्मद शाह, दिनेश सोनी,जीवन लाल बैरवा, मुरली जोशी, इमरान अंसारी, इमरान पठान, आदि लोग मौजूद रहे।