वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान गुंदली में निकली कलश यात्रा

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान गुंदली में निकली कलश यात्र
गुन्दली राज्य सरकार की पहल पर गुरुवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय गुन्दली द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 12 बजे गुन्दली चौराहा बालाजी मंदिर स्थित कुएं से कलशों में पानी भरकर पाल वाले महादेव तक वंदे गंगा कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें विधायक लादू लाल पितलिया ,कारोई मंडल अध्यक्ष ,गुन्दली संरपच शम्भू लाल गुर्जर व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वंदे गंगा जल संरक्षण के अंतर्गत पीपल पूजन, पौधरोपण, एवं जल संरक्षण अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पश्चात गुन्दली तालाब पर सरोवर पूजन किया गया एवं श्रमदान के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जल स्रोत कुएं बावड़ी, तालाब हैं जिनका ऐतिहासिक के साथ धार्मिक और पेयजल के रूप में महत्व रहा है। लेकिन प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण आज यह पूर्णरूपेण जीर्ण-शीर्ण, जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।
लुप्त प्रायः हो चुके तालाब का ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ पखवाड़े में कार्ययोजना बनवाकर पुरूद्धार किया जा सकता है। इन जलस्रोतों की साफ-सफाई, मरम्मत और नवीनीकरण करवाकर पुनर्जीवित किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इन परंपरागत जलस्रोतों को पुनर्जीवित कर इन्हें धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक माननीय लादू लाल जी पिपलिया कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष सरपंच शंभू लाल गुर्जर भाजपा आईटी सेल प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्यामलाल सुथार वार्ड पंच शिवकुमार भड़ाना वार्ड पंच प्रभु लाल गुर्जर रायमल पटेल जगन्नाथ जी गुर्जर रतन जी गुर्जर भेरूलाल सेन महावीर सेन नारायण जी भोपाजी बद्री भोपाजी सुखदेव गुर्जर सहित सैकड़ो ग्रामीण पुरुष महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया