टुण्डी के विभिन्न ईदगाहों में ईद उल अजहा को लेकर नमाजियों की उमड़ी भीड़

- टुण्डी
टुण्डी के विभिन्न ईदगाहों में आज शनिवार को ईद उल अजहा (बक़रीद) की नमाज़ अदा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें कि इस्लाम धर्मालंबियों की मीठी ईद के बाद बक़रीद का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना गया है।यह त्योहार त्याग, आस्था एवं समर्पण का प्रतीक है। मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी देते हैं और अपने आस पास के गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करते हैं।टुण्डी के दर्जनों मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आज़ बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाया गया।बिसनीपतरा, सर्रा,मछियारा,कमारडीह, लछुरायडीह, कदैंया, कर्माटांड़, समेत दर्जनों ईदगाहों में बक़रीद को लेकर नमाज़ अदा किया गया।
इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय एवं अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने सभी क्षेत्र वासियों से किया तथा भ्रामक अफवाहों से बचने का आग्रह किया जबकि टुण्डी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर अपने सदलबल के साथ क्षेत्रों में मुस्तैद देखें गए ताकि क्षेत्रों में अमन-चैन बना रहे ।