वि.हि.प. कार्यालय में वॉटर कूलर का लोकार्पण, जनसेवा में एक और महत्वपूर्ण कदम

- नोहर
विश्व हिंदू परिषद कार्यालय एवं बल उपासना केंद्र, टैगोर चौक नोहर में शनिवार सायंकाल एक वॉटर कूलर का विधिवत लोकार्पण किया गया। यह जनसेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण पहल स्वर्गीय सुरेश कुमार चांडक (पुत्र स्व. प्रयागचंद चांडक) के परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग से सम्पन्न हुई।
इस लोकार्पण समारोह का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार, देव पूजन एवं धार्मिक विधियों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत माता आश्रम के महंत रामनाथ अवधूत ने की, जिनके सानिध्य में पूजन व उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ।
गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर नगर की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। उपस्थित विशिष्टजनों में प्रमुख रूप से:
-
तारामणि चांडक
-
जिला सह मंत्री दलीप सोनी
-
राजू रांका
-
गणेश स्वामी
-
नरेंद्र सांखी
-
बंटी शास्त्री
-
संजय स्वामी
-
डॉ. महेश सहारण
-
भूपेंद्र सैनी
-
शिवा राव
-
अमन शर्मा तथा अन्य अनेक समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समाजसेवा का संदेश
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. सुरेश कुमार चांडक के सेवाभाव और परिवार के इस पुण्य कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था करना न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि समाज के प्रति सच्ची सेवा भावना का परिचायक है।
इस लोकार्पण के साथ वि.हि.प. कार्यालय द्वारा जनकल्याण के क्षेत्र में एक और सराहनीय पहल दर्ज हुई है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण व सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ।