News
युवा संसद जयपुर मे पाली के रोहितांश आगरेचा ने किया प्रतिनिधित्व
बाली उपखण्ड के बिसलपुर गांव के रोहितांश आगरेचा ने सोमवार को जयपुर के इंदिरा गाँधी पंचायती राज सभागार मे सयुंक्तराष्ट्र के विश्व लोकतंत्र दिवस के उपलक्ष मे मिडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित.
भारतीय युवा संसद के राष्ट्रीय कार्यक्रम मे पाली जिले की ओर से प्रतिनिधित्व किया। भारत के करीब अठारह राज्य से आये प्रतिनिधियों के समक्ष गोडवाड जवाई बांध का परिचय करवाते हुए आगरेचा ने आधुनिक युग मे ग्रामीण स्तर के धरातल पर सरकारी योजनाओं से वँचित हों रहें लोगो की समस्या को देश भर के प्रतिनिधियों के सामने रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब राज्य के स्पीकर कुलतार सिंह, मध्य्प्रदेश के स्पीकर गिरीश गौतम, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह राजस्थान थे. रोहितांश आगरेचा पूर्व मे भी उपराष्ट्रपति जयदीप धनकड के समक्ष सदन मे पाली जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है.