उन्नाव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय; BJP सरकार पर लगाए आरोप; कहा- संवैधानिक संस्थाओं को किया हाईजैक


उन्नाव में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश शुक्ला और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मीडिया से बातचीत में अजय राय ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया गया है।

उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी ताकत से खड़ी है। पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि 2027 से पहले पार्टी पूरी तैयारी कर रही है। अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मोदी ने ट्रंप के सामने सरेंडर किया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करते हुए कहा कि व्यापार बंद होने पर क्रिकेट भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ पैसे कमाने का जरिया है।








