खीर-पूरी और सब्जी के साथ मना उत्सव, सादड़ी में थानाधिकारी हनवंत सिह सोढा की ओर से बच्चों को मिला पौष्टिक भोग
सादड़ी विद्यालय में कृष्ण भोग सप्ताह, बच्चों को परोसी गई खीर-पूरी

सादड़ी। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चल रहे कृष्ण भोग सप्ताह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों को थाना अधिकारी हनवंत सिह सोढा के सौजन्य से पौष्टिक व्यंजन खीर-पूरी और सब्जी परोसी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण को भोग अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा और पुलिस विभाग समाज के भविष्य को दिशा देने में साथ-साथ कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार की पहल बच्चों को न केवल पौष्टिक आहार उपलब्ध कराती है बल्कि अच्छे संस्कारों से भी जोड़े रखती है।

आभार प्रकटिकरण नरेंद्र राठौड़ और मोहनलाल जाट ने किया। इस मौके पर पेंशनर समाज के जीव राज लोहार (सेवानिवृत्त व्याख्याता), स्काउटर उम्मेद मल सुथार, वीरेंद्र सिंह भाटी, कमलेश रिंदर, निखिल रायका, जगदीश लीलावत समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम की व्यवस्था मंगलसिंह भाटी और राकेश पुरी गोस्वामी ने संभाली, जबकि मंच संचालन हेमंत गर्ग ने किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और विद्यालय परिसर में पूरे दिन श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना रहा।















