उत्तर प्रदेश

वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक भागीदारी महासम्मेलन सम्पन्न

IMG 20250825 WA0031
कानपुर। वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक भागीदारी महासम्मेलन आज शहनाई गेस्ट हाउस, भन्नानापुरवा, कानपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस महासम्मेलन का आयोजन वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर हवेलकर के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी अवस्थी,विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद निर्मल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
IMG 20250825 WA0004
इस अवसर पर रविशंकर हवेलकर ने महासम्मेलन में वंचित समाज की 11 प्रमुख मांगें केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष रखी। इनमें मुख्य रूप से –
उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का शीघ्र गठन,
रिक्त पड़े लाखों सफाई कर्मियों के पदों पर सीधी भर्ती,
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना,
अनुसूचित जातियों की छात्रवृत्ति योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करना,
आउटसोर्सिंग एवं ठेका प्रथा में कार्यरत सफाई कर्मियों का न्यूनतम सम्मानजनक वेतन ₹25,000 किया जाना,
सफाई कर्मचारी कॉलोनियों को मालिकाना हक प्रदान करना,
शहीद क्रांतिकारी गंगू बाबा वाल्मीकि की प्रतिमा को बिठूर स्थित नाना राव पर्यटन स्थल पर स्थापित करना,
IMG 20250825 WA0008
बसोर समाज के महापुरुष गुरुकुल गोकुलदास महाराज की जन्मस्थली (ग्राम जयपुर बेलाताल, जिला महोबा) पर समाधि स्थल का जीर्णोद्धार एवं स्मारक के रूप में विकसित करना,
सहित अन्य मांगें शामिल थीं।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए वंचित वर्गों के प्रतिनिधियों ने संविधान की परिकल्पना, वंचित समाज की दशा-दिशा, उनकी सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक प्रगति पर व्यापक चर्चा की। केंद्र एवं राज्य सरकार से वाल्मीकि, बसोर, धरकार, वंशकार, बरार आदि जातियों को शून्य प्रतिशत हिस्सेदारी मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
IMG 20250825 WA0018
सांसद रमेश अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा –
“मैं बाल्मिक समाज के एक मेधावी छात्र को निःशुल्क आईएएस कोचिंग की व्यवस्था करूंगा। इसके अतिरिक्त बाल्मिक समाज के बच्चों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कानपुर में विशेष व्यवस्था की जाएगी।
क्रांतिकारी गंगू बाल्मीकि की विशाल प्रतिमा चुन्नी गंज चौराहे पर लगेगी
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा –
“भगवान महर्षि वाल्मीकि ने प्रभु श्रीराम के नाम को जन-जन तक पहुंचाया। मुगलों के समय जब धर्मांतरण नहीं किया गया, तब मैला उठाने की परंपरा जबरन थोपी गई। मुझे गर्व है कि इस समाज ने इस्लाम नहीं अपनाया, अपितु संघर्ष किया और अपनी पहचान बनाए रखी। अब समय है कि बाल्मिक समाज शिक्षित होकर प्रगति करे।”
विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद (निर्मल) ने कहा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल्मिक समाज का सम्मान किया है। कांग्रेस और सपा ने सदैव हमारे समाज को भ्रमित किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थ बनवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल संविधान निर्माता का सम्मान किया, बल्कि पूरे वंचित समाज का गौरव बढ़ाया है।”
महासम्मेलन को के.डी. राही, बिंदा प्रसाद मोदिया,अजय पत्रकार, देव कुमार, सुशील शेरवा, अनूप बाल्मिकी, ब्रजेश कुमार, प्रीति सोनकर मुन्ना पहलवान दीपू गौतम हीरा लाल आर के सागर काशीराम सागर सुहैल आलम मंसूरी मुन्ना बिचौले मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे सहित कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में लगभग 500 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर वंचित समाज की सामाजिक-राजनीतिक मजबूती का संकल्प लिया ।

*कानपुर संवाददाता शादाब रईस की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button