News
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवलियास में किशोरी मेला का आयोजन प्रधानाचार्य रामपाल जलुथरिया की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ प्रबोधक गुनबाला लोढ़ा की के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।

गौतम सुराणा कंवलियास
जिसमें बालिकाओं के द्वारा विभिन्न खाने पीने की पौहे, मैगी, भेलपुरी ,नींबू पानी ,किराना स्टोर आदि स्टाल लगाई गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जिनमें निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर ,नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, बोरा पहनकर दौड़ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।इनके विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य के द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में स्टाफ के अन्य सदस्य मंजू पाराशर ,कविता कुमारी ,परसराम गुर्जर ,निकिता राठौड़ एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।













