दर्दनाक सडक हादसे मे वैष्णव समाज के सात जनो की जाने गई थी

उस परिवार को बिजयनगर, गुलाबपुरा सेवा संस्था द्वारा सहायता राशि प्रदान की।
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) फूलिया कला व केकड़ी वैष्णव समाज बन्धुओं के हरिद्वार से आते हुए जयपुर के पास डिवाइडर से टकराकर बडे हादसे मे 7 समाज बंधु जो एक ही परिवार के थे ,जो मृत्यु को प्राप्त हो गये। यह एक बेहद दुखद एवं तकलीफ़ दायक घटना है। इस परिवार मे चार बच्चियां है और कोई कमाने वाला नहीं है।

मानवीय आधार पर बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा संस्था ने 15100/ रुपये व गुलाबपुरा वैष्णव बैरागी सेवा संस्था ने 11000/रुपये इस परिवार के सहयोग हेतु फण्ड एकत्रित कर परिवार को सहयोग राशि प्रदान की गई। इस दौरान बिजयनगर सेवा संस्था के महावीर वैष्णव, राजाराम राधेश्याम वैष्णव, रुघुवीर वैष्णव, राजेश वैष्णव,ओमप्रकाश वैष्णव, केदार वैष्णव व गुलाबपुरा सेवा संस्था के एडवोकेट गोपाल वैष्णव, अनिल वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव व धानेश्वर वैष्णव सेवा समिति अध्यक्ष आशाराम वैष्णव सरपंच सहित मौजूद थे।











