लुगू बुरू आपेरा संथाली यात्रा का जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने फीता काट कर किया शुभारंभ

- टुण्डी
पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी सिन्धू कान्हू सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक समिति के बैनर तले लुगू बुरू आपेरा संथाली यात्रा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्या क्षेत्र संख्या 4 की सदस्या मीना हेंब्रम ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूहों एवं मेला आयोजकों को संबोधित करती हुई श्रीमती मीना हेंब्रम ने कहा हर बर्ष सिन्धु कान्हू सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों से आकर लोगों ने मेला एवं यात्रा का लूफ्त उठाते हैं एवं जिससे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में एक अच्छी सीख के साथ साथ कई तरह की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त होने की अनुभूति होती है।

आगे उन्होंने कही कि आज़ हमारे समाजों में कई कुरीतियां मुंह बांये खडी है उसे मिटाने के लिए इस तरह की यात्रा का आयोजन कर लोगों को एक संदेश देकर जागरूक करने का काम किया जाता है। यात्रा को सफल पूर्वक आयोजन करने के लिए मुख्य रूप से सिन्धु कान्हू सामाजिक शैक्षणिक सांस्कृतिक समिति जाताखूंटी के अध्यक्ष फेलन सोरेन, समिति के संरक्षक सह जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम, सचिव सह जाताखूंटी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, हरिलाल हेंब्रम, हेमश्वर टुडू,बेसर हेंब्रम, सामिल कुमार हेंब्रम,प्रभू हेंब्रम, कृष्णदेव हेंब्रम, बिनोद कुमार टुडू समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।












