टुंडी न्यूज
अन्नप्राशन संस्कार समारोह में पहुंचे टुण्डी विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो

- टुण्डी
टाटा स्टील जामाडोबा की और से सिजुआ स्थित ग़ौरी शंकर धाम प्रांगण में आज़ बुधवार को अन्नप्राशन ( मुंहजूठी ) संस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टुण्डी विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो पहुंचे और दर्जनों बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार से सुशोभित किया।इस समारोह में बड़ी संख्या में मां बच्चों ने भाग लिया। तथा आंगनबाड़ी केंद्रों से आएं दीदीयों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती हुई वैटमशीन भी वितरित किए ।













