Uncategorized

मदरसा गुलशने बरकात गांव रायपुर बझेरा में हुआ उर्से अहसनुल उलमा

उर्से अहसनुल उलमा की तमाम तकरीब कुलहिन्द नातिया मुशायरा व अहसनुल उल्मा कान्फ्रेंस मुकम्मल हुई अल्हमदुलिल्लाह

IMG 20251122 WA0023 1
जिसकी सरपरस्ती हुजूर रफीके मिल्लत सैय्यद नजीब हैदर नूरी साहब किब्ला ने फरमाई हिन्दुस्तान के लिए अमन व शान्ती की दुआ की बरकाती पैगाम को आम करते हुए कहा शादियो को सस्ता करो और बच्चो को दीन और दुनिया की तालीम जरूर दिलाए और चांद मियां के लिए मोहब्बत पेश करते हुए फरमाया तुम काम करते रहो मारहरा तुम्हारे साथ है और अपने दस्ते मुबारक से चांद मियां के बेटे अफजल रजा साहब की मुफ्ती की दस्तार फरमाई और साथ मे मदरसा गुलशने बरकात से फारिग होने वाले 17 हुफ्फाजे किराम की दस्तार से नवाजा और मसलके आला हजरत पे कायम रहने की ताकीद की
IMG 20251122 WA0021

IMG 20251122 WA0022

उर्स ए हुजूर अहसनुल उल्मा मे कसीर तादाद मे उल्मा ए किराम ने शिरकत की मुफ्ती आमिर रजा मंजरी बरेली शायर जान मोहम्मद बरकाती कारी अख्तर लखीमपुर मौलाना अशफ़ाक लखीमपुर मुफ्ती फुरकान मौलाना जलीस मौलाना सकलैन हाफिज शाहरुख हाफिज फरमान और बहुत सारे उलमा हुफ्फाज ने शिरकत की।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button