लायंस क्लब रानी के तत्वावधान में बिजोवा में विशाल निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर 6 दिसंबर को, 7 दिसंबर को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित
न्यूज़ संवाददाता – भरत जीनगर, रानी स्टेशन।

रानी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल निरंतर जारी है। इसी क्रम में रानी जिला अंधता निवारण समिति, पाली के सहयोग से श्री भगवान महावीर गौशाला समिति, बिजोवा द्वारा लायंस क्लब रानी के तत्वावधान में 6 दिसंबर 2025, शनिवार को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क शल्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक गौशाला पंचायत भवन परिसर, बिजोवा में होगा।
नेत्र, दंत और हड्डी रोगों के विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी के अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी. मेहता तथा सचिव एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन घीसूलाल चौधरी ने बताया कि शिविर में
- नेत्र रोग विशेषज्ञ
- दंत रोग विशेषज्ञ
- हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर में नेत्र, दंत, हड्डी एवं जोड़ संबंधी सभी बीमारियों की जांच, उपचार व परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा।
मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा
विशेष रूप से मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर उन्हें लायंस आई हॉस्पिटल, रानी में निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अलावा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क नजर के चश्में भी वितरित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय कवि लॉयन युगराज जैन एवं किशोर जैन का विशेष सहयोग
इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय कवि लॉयन युगराज जैन एवं श्री किशोर जैन, निवासी बिजोवा के सौजन्य से किया जा रहा है, जो समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय योगदान देते आ रहे हैं।
7 दिसंबर को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम
लायंस क्लब रानी के सचिव लॉयन हरीश सुराणा ने बताया कि 7 दिसंबर 2025, रविवार को ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
यह काढ़ा —
- शरीर को हृष्ट-पुष्ट एवं ऊर्जावान बनाता है,
- शीतजनित बीमारियों से रक्षा करता है,
- तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है।
इस आयुर्वेदिक काढ़े का निःशुल्क वितरण पुष्कर सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा जनसेवार्थ किया जाएगा।
समाज सेवा की मिसाल बना रहा रानी क्षेत्र
लायंस क्लब रानी, गौशाला समिति एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का संयुक्त प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने और जनहित में कार्य करने का उत्कृष्ट उदाहरण है।
स्थानीय लोगों में इस शिविर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है तथा बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने की संभावना है।














