टुंडी न्यूज

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि को स्वावलंबन ग्राम बनाने की पहल, पश्चिमी टुण्डी में सर्वे कार्य तेज

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि को स्वावलंबन ग्राम बनाने की दिशा में तेज हुआ सर्वे कार्य

पश्चिमी टुण्डी के गांवों में घर-घर जाकर जुटाई जा रही जानकारी

स्थान: टुण्डी
तारीख: 17 जनवरी
संवाददाता: दीपक पाण्डेय

टुण्डी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि रही है,
यह कहना किसी भी प्रकार की अतिशयोक्ति नहीं होगी।
इसके बावजूद पश्चिमी टुण्डी अंतर्गत उनकी कर्मभूमि माने जाने वाले
पोखरिया गांव सहित आसपास के गांव आज भी
कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

गांवों के समग्र विकास एवं उन्हें
स्वावलंबन ग्राम के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से
जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को जिला प्रशासन की टीमों द्वारा
व्यापक सर्वे कार्य किया गया।

सर्वे का उद्देश्य:
गांवों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना।

इस सर्वे के दौरान भेलवाबेड़ा, चीन पहाड़ी,
पतरोबाद, झिनाकी,
बाघमारा एवं पोखरिया समेत
आधा दर्जन गांवों का घर-घर जाकर
डोर टू डोर सर्वेक्षण किया गया।

सर्वे के दौरान सभी आवश्यक जानकारियों को
ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया गया।
वहीं ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित
अपनी विभिन्न समस्याओं को सर्वे टीम के समक्ष रखा।

सर्वे कार्य में शामिल प्रमुख अधिकारी

  • हल्का कर्मचारी – अशोक महतो
  • अमीन – मेघलाल महतो
  • बीआरपी – मनोज कुंभकार
  • बीआरपी – प्रवीण कुमार
  • पंचायत सेवक – दिनेश हजाम
  • रोजगार सेवक एवं अन्य कर्मी

ग्रामीण विकास समाचार | सभी अधिकार सुरक्षित

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button