बद्रीराम जाखड़ का काफिला 1500 मोटरसाइकिल व 400 वाहनों के साथ विधानसभा क्षेत्र में निकाला रोडशो
Badri Ram Jakhar's convoy with 1500 motorcycles and 400 vehicles took out a roadshow in the assembly constituency.
बाली विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने किया जन आशीर्वाद यात्रा रोड शो
देखे वीडियो रिपोर्टर डीके देवासी के साथ
बाली कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ ने गुरुवार को बाली विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक रोडशो निकाला, यह नाणा से रोड शो की शुरुआत की साथ ही घर-घर जाकर जनसंपर्क भी किया। इससे पहले बद्रीराम जाखड़ महादेव मंदिर के आगे शीश नवाया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नाणा से बेडा, बीजापुर सेवाड़ी, लूनावा, से सादड़ी स्वागत कार्यक्रम आगे होकर निकाला गया. इतिहास गवाह है पहली बार देखी ऐसी रेली आज बाली विधानसभा में हो रहीं रैली में फालना ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की बाली विधानसभा क्षेत्र में हो रही महा रैली में कांग्रेस नेता फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह और अन्य कांग्रेस नेताओ और वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने मोर्चा संभाला रखा हैं.
इस महारैली में लगभग 1500 मोटरसाईकिल ओर 400 अन्य वाहन के साथ ये महारैली हो रही हैं. यह रोड शो नाणा सर्किल बेडा बीजापुर, सेवाड़ी, लूनावा सादड़ी. देसूरी, नाडोल, फालना, बाली, और रास्ते चौराहे पर समाप्त हुआ सुबह साढ़े दस बजे से अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न समाज बाली क्षेत्र के साथ क्षेत्र में जन यात्रा इस रोड शो में काफी भिड़ रही विभिन क्षेत्र के मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले कभी नहीं देखा कांग्रेस के प्रत्याशी बद्री जाखड़ का क्षेत्र जनसंपर्क हो चुका है।