News

ड्राईवर संगठन जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे, ज्ञापन सौपा 

कुशलगढ़: ड्राईवर संगठन शहीद भगत सिंह बस स्टैंड पर एकत्रित हुए जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंचे ओर ड्राइवर संगठन के अध्यक्ष रफीक मकरानी के नेतृत्व में कुशलगढ़ नायब तहसीलदार हरीश सोनी को ओर कुशलगढ़ पुलिस थाने में भी ज्ञापन सोपा गया।

नए कानून का विरोध आपराधिक कानूनों में बदलाव की वजह से हिट एंड रन मामलों में सजा बढ़ गई है। जिससे देश भर में ट्रक ड्राइवरों और बस ऑपरेटर का विरोध शुरू हो गया है। हालांकि अभी यह कानून पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है। इस नए कानून के तहत फरार और घातक दुर्घटना की सूचना न देने पर ड्राइवरों को 10 साल तक की जेल हो सकती है। इसी के विरोध में ट्रक ,बस चालकों ने नए कानून के खिलाफ पुराने कानून को यथावत रखने की मांग पर अड़े रहे।

WhatsApp Image 2024 01 02 at 5.23.41 PM

ट्रक ,बस चालकों ने बताया कि नया कानून ट्रक ,बस चालको के खिलाफ बना है यदि यह कानून लागू हो गया तो वाहन चालक वाहन चलाने में संकोच करेंगे। ज्ञापन में बताया कि ड्राइवर चालकों के लिए जो कानून बनाया है उसे वापस लिए जाने की मांग की है और ज्ञापन में कहा कि 5 जनवरी को अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने बड़ी संख्या में ड्राइवर चालक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  ट्रांसपोर्ट ड्राइवर की हड़ताल से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित, कैट का सुझाव बातचीत के जरिए समाधान निकाले ट्रांसपोर्टर

संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष रफीक मकरानी,दिनेश रावत,जावेद पठान,भूपत सिंह,लालू भाई, मंगू अड़,चेतन प्रजापत,राजेश राव,रसिया कटारा, जबीर सिंधी, रईस पठान,कमल निगम सहित कई संख्या में ड्राइवर जुलूस में शामिल थे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button