NewsShort News
पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए
Baby shower ceremony performed in Punadia Anganwadi, women sang auspicious songs in happiness
बाली पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट बालियान के गांव पुनाडिया के आंगनवाडी केन्द्र में गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी में खुशी का माहौल था।
आंगनवाड़ी सहायिका किरण कुमारी ने बताया की कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनाडिया मेंटर टीचर मंजू लांबा ने गर्भवती महिला संतोष को चुनरी ओढाकर, माला पहना कर, गोद में नारियल, मूंगफली फलों सहित सामाजिक रीति रिवाज अनुसार गोद भराई रस्म का आयोजन किया। गर्भवती महिला संतोष बहुत ही खुश हुई। कार्यक्रम में कोट बालियान ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 की वार्ड पंच सीता देवी, पुनाडिया की भंवरी देवी, कन्या, कमला, पुष्पा व इंद्रा देवी सहित महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान गांव की महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए।
Nadia Marshall
I like the efforts you have put in this, appreciate it for all the great content.