आयोजन की जानकारी देते हुए मंच के मंत्री ललित सांखला ने बताया कि 24 फरवरी शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक सूचना केंद्र चौराहे पर रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर रखा गया है तथा शाम को 7:00 से विशाल जैन शासन भक्ति संध्या चलो भक्ति करें का आयोजन डालडा मिल परिसर रामधाम चौराहा चित्तौड़ रोड पर किया जा रहा है.
मंच के अध्यक्ष मुकेश रांका ने बताया कि इसमें भजन सम्राट वैभव बाध मार अनिल सालेचा, किशन गोयल वैभव सोनी द्वारा अपने साथियों के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, कार्यक्रम की निरंतरता में 25 फरवरी रविवार को संस्कार सूर्य उप प्रवर्तक परम पूज्य सिद्धार्थ मुनि म.सा. की 32वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष में प्रातः 8:30 बजे से 10:00 बजे तक शांति भवन में नवकार महामंत्र जाप तथा साम्यिक आराधना का आयोजन होगा जिसका समापन 21 लकी ड्रा से किया जाएगा तथा इसी दिन रविवार शाम को ही 7:00 बजे डालडा मिल परिसर में ही विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पालीताणा तीर्थ की भाव यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुजरात के भाविक मेहता, त्रिलोक भोजक, नितिन जैन, महेश भाई द्वारा विधि विधान के साथ विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
यह भी पढ़े महामण्डलेश्वर हंसराम ने नेपाल में प्राचीन बाबा वनखंडी उदासीन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया
प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया इस अवसर पर मंच के मार्गदर्शक गिरीश ओस्तवाल, संरक्षक दिनेश खरवड़, संदीप हिंगड़, अंकुश डांगी, मनीष सेठी, मुकेश डांगी, धर्मचंद बाफना, लव कुश चौधरी सहित संजय सिपानी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
I have been surfing on-line more than 3 hours nowadays, but I never discovered any interesting article like yours. It is lovely worth enough for me. Personally, if all site owners and bloggers made good content material as you probably did, the net can be a lot more helpful than ever before.
You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!