नागौर| स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्रांड एंबेसडर) व डूंगरपूर नगरपरिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिले की सभी पंचायतों से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करके उसे रोल माॅडल पंचायत बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए समन्वयक गुप्ता ने कहा कि हमारा देश स्वच्छता की मिसाल कायम करने में सबसे अग्रणी है। इसके लिए देश में स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर देश को समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सभी का सहयोग आमजन को जागरुक करने की दिशा में होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने का अभियान भी प्रभावी रहा है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिलने के साथ साथ गांवों में भी स्वच्छता का माहौल विकसित हुआ। इसके लिए घर घर शौचालय निर्माण की दिशा में काम किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भी खुद हाथ में झाड़ू लेकर इस अभियान का हिस्सा बने है तो हमें इसमें हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। साथ ही एक-दूसरे के सहयोग से अपने परिवेश को पूर्णतया स्वच्छता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि इस मिशन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी लापरवाही के इस राष्ट्रीय महाअभियान में अपने कर्तव्यों का पालन करें।
इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीतसिंह गोदारा से फीडबैक लेते हुए सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने तथा समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग अलग प्रकार से सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए आवश्यक व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी देवकिशन जोशी व जिला समन्वयक सहदेवराम सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, जेटीए, स्वच्छ भारत मिशन के सभी प्रभारी अधिकारी व ब्लाॅक समन्वयक सहित मिशन से जुड़े सभी कार्मिक उपस्थित रहे।