सुमेरपुर: पावा में सरस डेयरी ने सदस्यों को 72 हजार का बोनस व लाभांश बांटा
सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के पावा गांव में सोमवार को पाली जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सरस डेयरी चेयरमैन प्रताप सिंह बिठिया, विशिष्ट अतिथि फालना इकाई प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह देवड़ा, चंदनसिंह आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान दुधियों को लाभांश एवं बोनस वितरण किया गया।
समिति अध्यक्ष रामसिंह सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2017-18 व 2018-19 के पावा सरस डेयरी के कुल पशुपालकों को लाभांश व 72 हजार रूपये का बोनस वितरण किया। इस दौरान 55 सदस्यों को स्टील बरनी बांटी। इसके साथ ही वर्षभर में अच्छी गुणवत्ता वाले दुध उत्पादकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामसिंह सोलंकी, दूसरे स्थान पर धनकी देवी पत्नि सोनाराम चौधरी व तीसरे स्थान सुकी देवी पत्नि पकाराम चौधरी रहे। इस मौके बैठक में मौजूद दुधियों को डेयरी से होने वाले फायदे की बतायें गयें और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने सहित पशु नस्ल की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान रामलाल जोशी, जब्बरसिंह राजपुरोहित, सोनाराम चौधरी, रूपाराम, घीसाराम, केसरसिंह जाट, शेषाराम चौधरी आदि दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।
Some truly excellent info , Glad I discovered this. “Life is divided into the horrible and the miserable.” by Woody Allen.