NewsReligiousभीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में चेटीचण्ड को लेकर उत्साह, प्रतिष्ठान रहेगें बंद

भीलवाड़ा में होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान व सामाजिक आयोजन, जगह जगह होगा स्वागत

  • भीलवाड़ा-पेसवानी

भीलवाड़ा में सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के प्राकट्योत्सव दिवस चेटीचण्ड को लेकर शहर के पूरे सिंधी समाज में उत्साह का वातावरण बना है। 10 अप्रेल को सिंधी समाज के प्रतिष्ठान बंद रखे जायेगें। सकल सिंधी समाज की विशाल शोभायात्रा का स्वागत बाजार में विभिन्न स्थानों पर होगा। भीलवाड़ा में 7 से 10 अप्रेल तक चार दिनी कार्यक्रम होगें।

प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि शहर में आगामी चेटीचण्ड महापर्व 04 दिवस तक मनाया जाएगा। चेटीचण्ड महापर्व के उपलक्ष में शहर के नाथद्वारासराय, शाम की सब्जी मंडी, सिन्धुनगर, बापूनगर, शास्त्रीनगर, चंद्रशेखर आजादनगर व पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिरों में आगामी 7 से 10 अप्रैल 04 दिनों तक प्रतिदिन पुष्प वर्षा के बीच ढ़ोल नगाड़ों की थाप व सुप्रसिद्ध शहनाई की सुमधुर गूंज पर छेज, भजन-संगत, चेत्र नवरात्रि घट स्थापना, हथप्रसादी, बहिराणा साहिब की स्थापना, ज्योति प्रज्जवलन, ध्वजारोहण व शोभायात्रा सहित कई धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान सहित कई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी के अनुसार चेटीचण्ड के उपलक्ष में मुख्य आयोजन नाथद्वारा सराय स्थित दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल सनातन मंदिर में आयोजित किए जाएंगे जिसमें रविवार 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन से कार्यक्रमों का आगाज होगा। वहीं दूसरे दिन सोमवार 8 अप्रैल को सायं 7.30 बजे से पंचवटी स्थित झूलेलाल मंदिर में ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर पुष्प वर्षा के बीच सकल सिंधी समाजजनों की सामुहिक छेज (गैर नृत्य) होगी। चेटीचण्ड मेला व्यवस्थापक हेमनदास भोजवानी ने बताया कि मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह सवा 11 बजे से झूलेलाल भगवान के परम भक्त गोविन्दराम भगत की विधि-विधान से प्रतिमा की स्थापना होगी। वहीं सवा 12 बजे से संत महात्माओं के सानिध्य में झंडे साहिब की वैदिक मंत्रोच्चार से विधिवत पूजार्चना कर मंदिर के शिखर पर संत-महात्माओं के सानिध्य में ध्वजारोहण किया जाकर प्रसादी का आयोजन होगा जबकि शाम को मंदिर परिसर के बाहर सवा 7 बजे से उल्लासनगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार लखन गुरदासानी और उनके दल द्वारा एक शाम साईं झूलेलाल के नाम से आस्था उमंग और भजन व नृत्य से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।


सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभनानी के अनुसार 4 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के मुख्य दिवस बुधवार 10 अप्रैल को मंदिर में बड़ी सुबह से ही बड़ी संख्या में सिंधी समाज के नन्हें-मुन्नों के मुण्डन और यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न होंगे। बाद में सकल सिंधी समाज की विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जिसमें समस्त सिंधी समाज जन सम्मिलित होंगे।
युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी के अनुसार मंदिर से चेटीचण्ड पर निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा में शामिल होने वाली उत्कृष्ट झांकियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
सिन्धुसेना के अध्यक्ष व गौभक्त किशोर लखवानी के अनुसार इस शोभायात्रा में युवाओं व किशोरों द्वारा का प्रदर्शन किया जाएगा।
इंद्रा मार्केट सिंधी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष गोरधन जेठानी ने बताया कि शोभायात्रा की समाप्ति के उपरांत सिटी कोतवाली के सामने स्थित नवयुग विद्या मंदिर स्कूल परिसर में सर्व सिंधी समाज का विशाल भोज आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व शोभायात्रा का सिंधुनगर में मुस्कान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। रास्ते में कई व्यापारिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।

10 अप्रैल को सिंधी समाज द्वारा अवकाश रखा जाएगा।

यह टॉप ट्रेंड खबर भी पढ़े   सुमेरपुर: चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने ली ब्लॉक की बैठक


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. It is a pleasure to read this weblog, thanks to its up-to-date information and interesting posts. Look into my web page ZH5 for some really good points and find out more about Thai-Massage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button