राणकपुर बांध की दीवार के पास के परिसर की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
सादड़ी 4अप्रेल।
नगरपालिका तथा राणकपुर आरोग्यधाम मानव कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपक सिंह चौहान, विजय सिंह माली तथा बेल्जियम से आई पर्यटक कैथरीन डेलू के नेतृत्व में आरोग्य धाम मानव कल्याण संस्थान,नगरपालिका के कार्मिको व सफाई मित्रों ने स्थानीय राणकपुर बांध की दीवार के पास के परिसर की साफ सफाई कर उसे प्लास्टिक मुक्त करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राणकपुर बांध की दीवार के आसपास बड़ी तादाद में पुराने कपड़ो का कचरा, पालीथीन थैलियां, प्लास्टिक बोतलें , कांच की बोतलें सहित कूड़ा करकट फैला हुआ था। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक सिंह चौहान ने इस दृष्टि से व्यक्तिगत स्तर पर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा नगरपालिका से इस दृष्टि से पहल करने का अनुरोध किया।
इस पर नगरपालिका व आरोग्य धाम मानव कल्याण संस्थान द्वारा नगर के जलस्रोतों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छ बनाने तथा जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में आज सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक स्वयं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दीपक सिंह चौहान, विजय सिंह माली, बेल्जियम से आई पर्यटक कैथरीन डेलू ने स्वयं नगरपालिका कार्मिको, आरोग्य धाम मानव कल्याण संस्थान के कार्मिको व सफाई मित्रों के साथ श्रमदान किया तथा राणकपुर बांध की दीवार के आसपास के क्षेत्र में बिखरी प्लास्टिक बोतलें, पालीथीन थैलियां,कांच की बोतलें,वेस्टेज कपड़ा तथा अन्य कूड़े कचरे को सुरक्षा दस्ताने पहनकर एकत्रित कर ट्रोली भरवाकर कचरा अपशिष्ट निस्तारण केंद्र भेजा।
बेल्जियम से आई 29 वर्षीय पर्यटक कैथरीन डेलू ने बताया कि वह स्वच्छता प्रेमी हैं तथा स्थानीय प्रशासन की स्वच्छता संबंधी इस पहल से प्रभावित हुई है।वह दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर गोविंद ,कंचन, संतोष, झुमी, जयेश पालीवाल, माना राम पालीवाल, राकेश माली, सुनील विश्नोई, सफाई जमादार भेराराम व सफाई मित्रों ने श्रम दान में भाग लिया।
राजपुरोहित ने बताया कि अगले सप्ताह नलवाणिया बांध की दीवार से सटे परिसर को स्वच्छ कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Really superb info can be found on weblog.