एक किलो 50 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक बाइक भी जब्त, सादड़ी पुलिस की कार्यवाही
- सादडी
सादडी पुलिस को एक किलो 50 ग्राम अफीम के दुध के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की है।
सोमवार देर रात को सिन्दरली रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार के कब्जे से एक किलो 50 ग्राम अफीम दुध बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया व एक पलेटिना बाइक भी जब्त की है।थानाधिकारी चम्पाराम ने बताया कि सिन्दरली रोड मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर की बाइक को रुकवाकर तलाशी ली गई इस दौरान कपडे के बैग मे सामान के नीचे प्लास्टिक की थैली से एक किलो 50 ग्राम अफीम दुध बरामद किया गया।
पूछताछ मे संतोषप्रद जबाव नही देने पर आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र उम्र 23साल को गिरफ्तार कर लिया।जो धमानिया थाना वल्लभ नगर जिला उदयपुर का रहने वाला है।वही अफीम का दुध व बाइक भी जब्त कर ली है।जब्त अफीम दुध व बाइक की किमत 2 लाख 30 हजार रुपए बताई है। नाकाबंदी के दौरान टीम मे थानाधिकारी चम्पाराम, पदमाराम, मांगीलाल, कास्टेबल संतराम, अमरचंद, सहदेवराम शामिल थे।