Short News
एक पेड़ माँ के नाम, जेड फाउंडेशन ने किया पौधरोपण

- पुनाड़िया
लुणिया न्यूज़ बाबूलाल लोंगेशा पुनाड़िया
आज बीसलपुर जेड फाउंडेशन के दानमल जैन , रवि गांधी, आशा बहन , रेशमा जैन आदि आज पुनाड़िया गोचर भूमि, व खेल मैदान में पधारे व वृक्षारोपण किया उन्होंने हाल में उनकी तरफ से 100 नीम के बड़े पेड़ भेजे गए थे आज इन्होने यहाँ विजिट की और ग्रामवासियो द्वारा किए गए कार्यों कि सराहना की, उन्होंने ग्रामवासियों व सेवा संस्था के सदस्यों से मिलकर संस्था को आश्वस्त किया की भविष्य में भी उनके लाइक कोई काम हो तो करने का भरोसा दिया उन्होंने कहाँ की आपके द्वारा जो कार्य की जा रहा हैं वो सरहानीय हैं, उनके हाथों से पेड़ लगाया सेवा पुनाड़िया की तरफ से उनका स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके कमलेश देवासी, बाबूलाल लोंगेशा, दिनेश चौधरी हीराराम परमार, मोहनलाल मीणा, सोहनलाल लोंगेशा,शिशुपाल लोंगेशा व गणमान्य लोग उपस्थित थे












