एसीबी ने डीटीओ इंस्पेक्टर महेश की पत्नी का लॉकर खंगाला, 586 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी, मिली कीमत 37.05 लाख
शाहपुरा
रायला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अजमेर की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डिटेन किए गए परिवहन निरीक्षक महेश पारीक की पत्नी के नाम के रायला स्थित एसबी बैंक के लॉकर में 586 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी मिली है। हालांकि बैंक खाते की डिटेल एसीबी को नहीं मिल पाई। उधर, इस कार्रवाई से परिवहन कार्यालय में बुधवार को भी हडकंप मचा रहा।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, भीलवाड़ा- चित्तौडगढ़ हाइवे पर हजारीखेड़ा स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली की एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी। इसके चलते महानिदेश एसीबी के निर्देशानुसार एसीबी के एस पी भागचंद मीणा के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को भीलवाड़ा बाईपास स्थित हजारी खेड़ा पहुंची, जहां परिवहन विभाग का दस्ता मिला, जिसमें परिवहननिरीक्षक महेश पारीक व पांच संविदाकमी शामिल थे और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।
एसीबी ने इस आकस्मिक चैकिंग के तहत इंस्पेक्टर सहित 5 संविदाकर्मियों को डिटेन किया। इसके बाद इनकी और वाहन की तलाशी ली तो 1 लाख 47हजार 440 रुपये की राशि मिली थी।
एसीबी टीम ने निरीक्षक महेश पारीक के सांगानेर रोड स्थित घर की तलाशी ली,जहा कुछ खास नहीं मिला। लेकिन पारीक की पत्नी के नाम का रायला एसबीआई में बैंक लॉकर होने का पता चला। इसके चलते बुधवार को एसीबी की टीम रायला बैंक पहुंची और एसबीआई में पत्नी हंसा पारीक के लॉकर को खंगाला। एसीबी सूत्रों ने बताया कि इस लॉकर से 586 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी मिली। एसीबी ने इसकी वैल्यू 37 लाख 5 हजार रुपये आंकी है।