आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के चुनाव 26 को कादी सहना मे
- शाहपुरा
आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा और शाहपुरा के चुनाव 26 मई रविवार को शाहपुरा तहसील के ग्राम कादीसहना में संपन्न होंगे. इसके लिए ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है.
चुनाव अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी ने कादीसहना पहुंचकर चुनाव संबंधित तैयारी का जायजा लिया और समाज के लोगों के साथ विचार विमर्श किया. आज कादीसहना में जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, राम गोपाल आचार्य, श्याम सुंदर आचार्य ने समाज के नोहरे में बैठक आयोजित कर तैयारी को अंतिम रूप दिया.
26 में रविवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाली आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक में कोटडी, रोपा, कादी सहना, पारोली, काछोला, करेड़ा, बागोर, फुलिया कला, दांतड़ा, मालमपुरा, निम्बाहेड़ा, जोजवा, बन का खेड़ा, हलेड, हमीरगढ़, मंगरोप, पूर, भीलवाड़ा, बनेड़ा, पोंटला, लाखोला, गंगापुर, कोशीथल, कोट सहित शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के तमाम गांव के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद आचार्य ने बताया कि 22 मई तक अध्यक्ष पद के लिए पांच आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इसमें भेरूलाल आचार्य लाखोला , देवकिशन आचार्य काछोला, राधेश्याम आचार्य करेड़ा, देवकिशन आचार्य भीलवाड़ा, बद्रीलाल आचार्य कोटडी के आवेदन प्राप्त हुए है.
you’re really a good webmaster. The website loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterwork. you’ve done a fantastic job on this topic!